डेस्क खबर खुलेआम ओंकारेश्वर दास
तमनार हो या लैलूंगा हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला, लैलूंगा विधानसभा हमेशा राजनीतिक समीकरण में उभरता हुआ नजर आया है , कभी दौर भाजपा तय कि तो कहीं कांग्रेस ने आखिर क्या है माजरा, आखिर क्यों एक ही पार्टी संपूर्ण रूप से टीक नहीं पा रही ,आपको बता दें पूर्व में भाजपा हमेशा से सटीक नजर आई है लैलूंगा विधानसभा के लिए बीते पंचवर्षीय चुनाव में कांग्रेस ने विधानसभा में अपना झंडा लहराया था । वही बात लैलूंगा विधानसभा के बीजेपी की हो तो अब एक तेज तर्रार व कर्मठ नेता में से एक अरुण राय की गिनती आती है । जो की हमेशा ही पार्टी हित जनहित समुदायों के बीच हमेशा तत्पर खड़े हुए हैं । लोगों का दावा है कि इस बार अरुण राय की दावेदारी को कोई टाल नहीं सकता ।क्षेत्र के कद्दावर नेता अरुण राय पूर्व से ही पार्टी हितैषी समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी से जुड़े हुए नेता हैं। आपको बता दें अरुण कुमार राय पिता स्वर्गीय मिलन सिंह का माता सूरज कुमार राय उम्र 60 वर्ष जो की निवासी बजरमुडा पोस्ट सरायटोला तहसील तमनार के अंतर्गत आते हैं । जो न केवल अभी से नहीं अपितु पूर्व से ही भाजपा परिवार से कर्मठ निष्ठावान नेताओं में से एक हैं अरुण राय भाजपा में रहते हुए ग्राम पंचायत पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक का अजेय योद्धा बनकर जनता की सेवा किया है भाजपा के संगठन में
में विभिन्न पदों में अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , अजजा मोर्चा प्रदेश मंत्री , जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य में रहते हुए वर्तमान में अभी जिला भाजपा के उपाध्यक्ष पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।अरुण राय लैलूंगा विधानसभा में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में जाने माने चेहरे है ये पार्टी में अपनी स्वच्छ छवि को कायम रखा है । तमनार क्षेत्र के रहने वाले अरुण राय की सादगी तमनार क्षेत्र के साथ लैलूंगा क्षेत्र में भी काफी लोकप्रिय चहेरा है । ऐसे में भाजपा अरुण राय जैसे नेता को टिकट देती है तो निश्चित तौर पर भाजपा जीत सुनिश्चित कर सकती है