गांजा बेचने निकले दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा , भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 08 20 06 31 32 10 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर उड़ीसा प्रांत से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमावर्ती थानों के प्रभारीगण द्वारा मुखबिर लगाकर चेक पॉइंट्स एवं उड़ीसा के ग्रामीण क्षेत्रों से जिले में प्रवेश वाले अंदरुनी रास्तों पर मुखबिर लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है जिसमें कल देर रात लैलूंगा पुलिस को गांजा तस्करी करते दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली है । बीते रात थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केकराझरिया का भजोराम नंदग्वाल अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर उड़ीसा अवैध बिक्री के लिए गांजा लेने गया है जिसके देर रात्रि लौट कर आने की संभावना है, थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए रात्रि गश्त कर्मचारियों को विभिन्न चौक पर तैनात किया गया । देर रात्रि सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम के हमराह जमुना चौक पर घेराबंदी कर रहे लैलूंगा स्टाफ द्वारा बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल पर संदिग्ध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (1) भजो राम नंदग्वाल पिता श्रीधर उम्र 47 साल निवासी केकराझरिया थाना लैलूंगा (2) गणपत यादव पिता विद्याधर यादव उम्र 50 साल पोकडेगा थाना लैलूंगा बताएं जिनकी विधिवत तलाशी लिए जाने पर उनके मोटरसाइकिल की डिक्की और उनके पास एक-एक किलो वजन के पांच गांजा पैकेट कुल वजन 5 किलोग्राम कीमत करीब 60000 रुपए का बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिन एवं मादक पदार्थ गांजा की जब्ती कर थाने लाया गया । थाना लैलूंगा में आरोपी भजो राम और गनपत यादव के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से दोनों को जेल दाखिल किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment