मेला में पैसा मांगकर लडाई झगडा करने वाले आरोपी गिरफ्तार , घरघोडा पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220909 WA0072


घरघोडा थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13.07.2022 के शाम को मैं एवं प्रिंस राठिया दोनों गांव में ही मेला घुमने के लिए गये थे। शाम करीबन 06.00 बजे मेला में मेरे घर के सामने गली में गांव का जयपाल राठिया मिला एवं हमारा रास्ता को रोककर खडा हो गया और हम दोनों से 500रूपये शराब पीने के लिए मांगा तब मैं और प्रिंस राठिया पैसा देने से मना कर दिये तब जयपाल राठिया मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारकर फेंक देने की धमकी दिया तथा मुझे हाथ झापड से एवं प्रिंस राठिया को गाल, सिर में मारपीट किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 283/2022 धारा 341,327,294,506,323 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पतासाजी दौरान आरोपी जयपाल राठिया पिता मालिकराम राठिया उम्र 25 वर्ष सा. कोनपारा थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो दिनांक घटना को सदर धारा का अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसे आज दिनांक 09.09.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment