---Advertisement---

घरघोड़ा SIR मे 98.90% के साथ जिला मे सबसे आगे , एसडीएम के नेतृत्व मे तेजी पकड़ रहा डिजिटाइजेशन अभियान

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1027811

खबर खुलेआम

घरघोड़ा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 के तहत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण एवं संग्रहण के कार्य में घरघोड़ा क्षेत्र ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी (रा.) (आईएएस ) के निरंतर मार्गदर्शन और कड़ी समीक्षा से घरघोड़ा का डिस्ट्रीब्यूशन प्रतिशत आज 98.90% पहुँच गया, जो पूरे जिले में सबसे अधिक है। बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर्स और संलग्न ऑपरेटर्स की प्रगति की समीक्षा एसडीएम द्वारा नियमित तौर पर की जा रही है। दिनांक 16/11/2025 को कम प्रगति वाले मतदान केंद्रों के बीएलओ की समीक्षा के बाद आज 17/11/2025 को उन सभी बीएलओ को ऑपरेटर्स के साथ बैठाकर कार्य कराया गया, जिससे कार्य में तेजी आई और लक्ष्य समय पर पूरा होने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई।

IMG 20251117 WA0025

इस समीक्षा बैठक में एसडीएम दुर्गा प्रसाद के साथ तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता तथा नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा भी उपस्थित रहे। अधिकारियों के सम्मिलित प्रयास और सतत मॉनिटरिंग से घरघोड़ा में न केवल गणना पत्रक वितरण में रिकॉर्ड उपलब्धि मिली है, बल्कि डिजिटाइजेशन कार्य को भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासनिक टीम के मजबूत समन्वय और एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के प्रभावी नेतृत्व ने घरघोड़ा को जिले में शीर्ष स्थान दिलाया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी प्रक्रियाओं को नियत समय सीमा में शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment