

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
जशपुर।छत्तीसगढ़ में चल रहे धान खरीदी सीजन के बीच अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पिकअप एवं एक ट्रैक्टर से कुल 84 क्विंटल धान जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना फरसाबहार, थाना तुमला एवं चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत अलग–अलग स्थानों पर की गई।पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, धान बिचौलिए सरहदी राज्यों से धान को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे। इसी को देखते हुए जशपुर पुलिस द्वारा सीमावर्ती इलाकों में सघन नाकाबंदी एवं रात्री गश्त तेज कर दी गई है।

थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत, दिनांक 16-17 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात करीब 1.30 बजे, मुखबिर की सूचना पर हाथीबेड़ ग्रामीण मार्ग में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रहे बिना नंबर के संदिग्ध पिकअप को देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर वाहन से 60 बोरी में लगभग 24 क्विंटल धान बरामद किया गया।

वहीं थाना फरसाबहार क्षेत्र में सुबह करीब 7.30 बजे, धौरा सांड जंगल में एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक OD-16-A-4175 को पकड़ा गया। यहां भी चालक पुलिस को देख वाहन छोड़कर भाग गया। तलाशी में पिकअप से 50 बोरी में करीब 20 क्विंटल धान मिला। पुलिस को आशंका है कि यह धान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया जा रहा था।

तीनों मामलों में पुलिस द्वारा धान एवं वाहनों को जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है, साथ ही वाहन नंबर के आधार पर उनके मालिकों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई जारी है।












