---Advertisement---

8 नग गाय को पिकप में लोडकर बिक्री के लिए अवैध रूप से लेकर जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230508 164154

घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना घरघोड़ा में दिनांक 08 मई 23 को थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना मिला कि कुछ लोग पिकप में अवैध रुप से मवेशी बेचने के लेकर जा रहे है । रायगढ से हाडीपानी तरफ आ रहा है। थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर सूचना पर तमनार रोड शैतान चैक के पास घरघोडा में नाकाबंदी किये। कुछ देर बाद

IMG 20230508 WA0039

एक सफेद रंग के पीकप नंबर CG 13 AL 4471 के आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम 1- रथलाल पटेल पिता देवलाल पटेल 2. अशोक कुमार पटेल पिता महेत्तर पटेल उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी भेलवाडीह, थाना खरसिया ने 8 नग गाय को पीकप में भरकर हांडीपानी ले जा रहा था । पीकप में गाय रखने एवं परिवहन करने के संबंध में दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। उक्त 8 राश गाय कीमती 40000 एवं सफेद रंग के पीकप नंबर CG 13 AL 4471 को जप्त कर कब्जा में लिया गया है। प्रकरण के आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment