घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना घरघोड़ा में दिनांक 08 मई 23 को थाना प्रभारी को मुखबीर सूचना मिला कि कुछ लोग पिकप में अवैध रुप से मवेशी बेचने के लेकर जा रहे है । रायगढ से हाडीपानी तरफ आ रहा है। थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर सूचना पर तमनार रोड शैतान चैक के पास घरघोडा में नाकाबंदी किये। कुछ देर बाद
एक सफेद रंग के पीकप नंबर CG 13 AL 4471 के आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम 1- रथलाल पटेल पिता देवलाल पटेल 2. अशोक कुमार पटेल पिता महेत्तर पटेल उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी भेलवाडीह, थाना खरसिया ने 8 नग गाय को पीकप में भरकर हांडीपानी ले जा रहा था । पीकप में गाय रखने एवं परिवहन करने के संबंध में दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। उक्त 8 राश गाय कीमती 40000 एवं सफेद रंग के पीकप नंबर CG 13 AL 4471 को जप्त कर कब्जा में लिया गया है। प्रकरण के आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।