---Advertisement---

एनसीसी के 77 वें स्थापना दिवस पर शानदार प्रस्तुतियाँ , देशभक्ति के रंग में रंगा पीएम श्री स्कूल परिसर

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1106234

खबर खुलेआम

घरघोड़ा। पी.एम. श्री स्कूल घरघोड़ा में एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य और आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल से सराबोर रहा। इस विशेष अवसर पर 100 से अधिक एनसीसी केडेट्स ने अनुशासन, एकता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य संजय पंडा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल और स्कूल के लेक्चरर जय विश्वकर्मा और प्रकश पंडा उपस्थित रहे। एनसीसी केडेट्स ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव और अधिक बढ़ गया।मुख्य अतिथि संजय पंडा ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन, निष्ठा और देशप्रेम की भावना को जागृत करता है।

1106235

यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का अनमोल माध्यम है। उन्होंने केडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद केडेट्स द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य, समूहगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तिरंगे की छटा और देश के प्रति समर्पण का भाव हर प्रस्तुति में झलक रहा था। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से केडेट्स का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की खुलकर सराहना की।कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी S/O मनोज कुर्रे ने सधे हुए और गरिमामय अंदाज में किया। उन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुए केडेट्स की मेहनत और अनुशासन को विशेष रूप से रेखांकित किया।आयोजन की सफलता में विद्यालय परिवार, एनसीसी यूनिट तथा सभी सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल यादगार रहा बल्कि छात्रों में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और प्रबल कर गया।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment