6 साल बाद 363 का आरोपी मनोज यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AVvXsEjrjI4UnJX8G20xL4i F I8XqpscWNvld6vBoit6pieBj97r2XLlJ0UG7sBXETgjRQDPROzTE12waRluno8nt4vLUOokjTlnY i6oCjLdIo8t7kKpTG7DBwoRdFZqvQfCTHB92b2bHNlINk8xX2Z mRyUULMGxUFm5pqKLlI0Sgy EwYiFfKTj48I1vg=s320

बज्रदास महंत की कलम से : 

लैलूंगा थाना के अपराध क्रमांक 71/2016 धारा 363, 366, 342, 506, 323, 34 भादवि के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी मनोज सिदार पिता श्रवण सिदार उम्र 30 वर्ष साकिन पतरापाली थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है आपको बता दे कि मनोज सिदार युवती को प्रेम प्रसंग में फंसा कर युवती के बिना इच्छा के शादी करने जबरन दबाव बनाता रहा और युवती के साथ मारपीट करते हुए अपरहण करने के बाद छोड़ कर फरार हो गया था युवती के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी की तलाश जारी था नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना निर्देशन में फरार आरोपियों की धर पकड़ पर गति दी गई जिसमें अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में 6 सालो फरार चल रहा आरोपी को लैलूंगा थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पतरापाली पत्थलगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है इस लम्बित प्रकरण पर लैलूंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली आरोपी की गिरफ्तारी में बीएस पैंकरा एसआई,प्रधान आरक्षक शोमेश गोस्वामी,आरक्षक जॉन टोप्पो ,ब्रजेश लकड़ा की भूमिका रही



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment