

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
दिनांक 17.12 .25 को शाम करीबन 9.00 बजे, लोदाम पुलिस नेशनल हाइवे पर, आबकारी बैरियर पर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक CG-14-MD-5550 को रोका गया, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 440 बोरी में कुल 300 क्विंटल धान मिला, ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एकुल अंसारी उम्र 24 वर्ष, निवासी पंडरी थाना चान्हे, जिला रांची झारखंड का निवासी होना बताया व धान को बक्सिडीपा, लोहरदगा झारखंड से लेकर आना बताया, पुलिस के द्वारा धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध ट्रक को धान सहित जप्त कर कार्यवाही हेतू जिला प्रशासन को सौंपा गया, इसी क्रम में आज दिनांक को सुबह 07.00 बजे थाना लोदाम पुलिस पेट्रोलिंग में थी, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जकबा में एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH 03-AR-6813 को पकड़ा गया, जिसमें 40 बोरी में 02 क्विंटल धान लोड था, पूछताछ पर पिकअप के ड्राईवर अनुज बखला, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम जूरगुम , जशपुर ने बताया कि वह उक्त धान को आरा क्षेत्र के ग्राम साल्हेकेरा से लेकर आ रहा है, उसके द्वारा भी धान से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, पुलिस के द्वारा उक्त धान को झारखंड से लेकर आने की अंदेशा पर, पिकअप सहित धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। दिनांक 16.12.25 की शाम करीबन सात बजे के लगभग थाना बागबहार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा भी ग्राम बिरिमडेगा के पास एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG-13-AM-6642 को भी संदिग्ध रूप से धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया, ट्रैक्टर में 100 बोरी में 40 क्विंटल धान लोड था, पूछताछ पर ट्रेक्टर के मालिक कृष्णा नाग, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुकरगांव, थाना बागबहार का निवासी होना बताया, पुलिस के द्वारा धान के संबंध में दस्तावेज व बिक्री टोकन की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज व टीकम नहीं दिया जा सका, व उक्त धान को अपने रिश्तेदार के यहां से लेकर आना बता रहा था, पुलिस को संदेह होने पर, धान सहित ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्यवाही हेतु, जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस प्रकार जशपुर पुलिस के द्वारा एक ट्रक, पिकअप व ट्रैक्टर से कुल 580 बोरी में 342 क्विंटल संदिग्ध धान को पकड़ कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
👉🏼 पत्रकारिता के क्षेत्र में जिला एवं तहसील स्तर पर काम करने के इच्छुक साथी खबर खुलेआम से जुड़कर अपने क्षेत्र की बेबाक आवाज़ बनें 👉🏼 खबरों के साथ विज्ञापन के लिए भी संपर्क करें 👉🏼आज ही व्हाट्सएप करें: 9893452103












