---Advertisement---

5 अलग अलग चोरी की वारदात में शामिल एक नाबालिक समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

रायगढ़, 3 अगस्त 2025 खरसिया अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया और आसपास के इलाकों में हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चौकी खरसिया पुलिस टीम द्वारा सटिक सूचना तंत्र के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी से 5 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई को वार्ड क्रमांक 17 सरस्वती चौक ठाकुरदिया में रहने वाले चंद्र प्रकाश गबेल (37 साल) के द्वारा उनके सूने मकान से उनकी मां का सोने का मंगलसूत्र चांदी का एक जोड़ी पायल चांदी के दो अंगूठी कल 39 400 के सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 21 जुलाई को उनके पिताजी की निधन हो जाने पर दशकर्म आदि कार्यक्रम के लिए अपने गृह ग्राम जिला सक्ती परिवार समेत गया हुआ था ।30 जुलाई को घर वापस आने के बाद घर में चोरी होने की जानकारी मिली पुलिस चौकी खरसिया थाना खरसिया में अज्ञात आरोपियों की विरुद्ध अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 331 (4),305(ए) बीएनएस अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम किया गया । चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा अपने स्टाफ और मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसमें ठाकुरदिया के ही तीन युवक-अमन दास महंत, शिवा चौहान और योगेश सारथी के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली । पुलिस ने धर पकड़ कार्यवाही कर 1 अगस्त की रात्रि तीनों संदेहियों को पकड़ा चोरी के संबंध में पूछताछ में उन्होंने ठाकुरदिया के चंद्र प्रकाश गबेल के सूने मकान के अलावा और भी दो-तीन जगह चोरी करना स्वीकार किये हैं, आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद किया गया है। आरोपियों से खुलासा हुआ कि आरोपियों ने मुकेश वर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया के मकान से 12 जून को आरोपी अमन शिवा और प्रदीप सिदार ने दो सिलेंडर और ₹3000 की चोरी किए थे। 8 जुलाई को चारों ने मिलकर मदनपुर बिजली ऑफिस के पीछे रहने वाली श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से एक गैस सिलेंडर और नगदी ₹4000 की चोरी किए थे। आरोपी शिवा और योगेश ने बताया कि उन्होंने एक अन्य साथी विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ 18 जुलाई के रात्रि ठाकुरदिया के त्रिलोकी नाथ के दुकान से ₹7000 और दुकान में रखें पाऊच पैकेट, सिगरेट, चिप्स आदि करीब ₹2000 का चोरी कर ले गए थे। आरोपी अमन महंत, प्रदीप, योगेश और राहुल ने मिलकर 4 जुलाई के दरमियानी रात हमालपारा के रहने वाले रामपूजन कपारिया के घर से एक सिलेंडर और ₹3500 नगद की चोरी किए थे ।

खुलासा किए गए मामले:*1. 12 जून: मुकेश वर्मा के घर से 2 सिलेंडर व ₹3,000 (अमन, शिवा, प्रदीप)2. 4 जुलाई: रामपूजन कपारिया के घर से सिलेंडर और ₹3,500 (अमन, प्रदीप, योगेश, राहुल)3. 8 जुलाई: श्रीमती लक्ष्मीबाई वैष्णव के घर से सिलेंडर और ₹4,000 नगद (अमन, प्रदीप, योगेश, शिवा)4. 18 जुलाई: त्रिलोकी नाथ दुकान से ₹7,000 नगद व माल (शिवा, योगेश, नाबालिग)5. 31 जुलाई: चंद्रप्रकाश गबेल के घर से गहने और नगदी ₹39,400(शिवा, योगेश, अमन) इन सभी अपराधों की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में अपराध क्रमांक 423/2025, 424/2025, 425/2025, 426/2025 और 427/2025 धारा 331(4), 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । उपरोक्त पांचो मामलों में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार सिलेंडर कीमत ₹8000, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, दो अंगूठी तथा नगदी ₹2400 बरामद किया गया है, आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) बीएनएस जोड़ा गया और आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह, मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, एन. बालचंद राव, महिला प्रधान आरक्षक ममता मिंज, अनंत तिवारी और आरक्षक कीर्ति सिधार, साविल चंद्रा, डमरूधर पटेल, बृजमोहन नायक और भूपेंद्र राठौर की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी* 1. अमन दास महंत पिता साधु दास महंत 22 साल 2. शिवा चौहान पिता चन्दर चौहान उम्र 19 साल 3. प्रदीप सिदार पिता विकास सिदार 19 साल4. योगेश सारथी पिता अच्छे राम सारथी 21 साल चारों वार्ड क्रमांक 17 ठाकुरदिया चौकी खरसिया 5. राहुल सिदार पिता राम सिदार 18 साल अटल आवास खरसिया6. एक विधि के साथ संघर्षरत बालक।

बरामदगी* (i) चार सिलेंडर कीमत ₹8,000 (ii) एक सोने का मंगलसूत्र (iii) एक चांदी जोड़ी पायल (iv)दो चांदी अंगूठी (v) नकद ₹2,400 कुल कीमत ₹49,800 आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ है। खरसिया पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment