---Advertisement---

हाथियों ने मकान को तोड़ते हुए 5 मवेशियों को मारा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

राजकुमार राठिया

फसलो को पहुंचाया ग्राम समलाई में सती दाई के मंदिर को भी पहुंचाया नुकसान

कोरबा। जिले के सीमावर्ती गांवों के जंगल में मौजूद हाथियों के द्वारा अपना आतंक लगातार जारी रखा गया है। इन्होंने एक बार फिर आज तड़के छह मवेशियों को जहां मौत के घाट उतार दिया वहीं एक मवेशी घायल है।जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के वनमण्डल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र-पसान के परिसर पौड़ीकला के जंगल में 50 हाथी विचरण कर रहे हैं।हाथियों का यह दल ग्राम सीपत पारा, जलके, बेलबहरा, अमली बहरा के जंगल के नजदीक विचरण कर रहे हैं। इनके ग्राम सीपत पारा, समलाई, सिर्री, पिपरिया के क्षेत्रों में जाने की संभावना है। ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है।इन हाथियों के द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।अमली बहरा में समार सिंह पिता नान सिंह के मवेशियों को मार डाला। हाथियों ने गाय, 2 बैल, 1 बछड़ा को मार डाला है व एक मवेशी घायल है। 1 मकान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। 13 किसानों के खेत की फसल को हानि पहुंचाई गई है साथ ही नग बोर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।बता दें कि कल हाथियों ने सीमावर्ती ग्राम समलाई में सती दाई के मंदिर को तोड़ डाला। इसके पहले ग्राम सिर्री के बहरापारा में किसान गोविंद सिंह के 5 मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। वन विभाग आगे कि कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment