

खबर खुलेआम
घरघोडा थाना क्षेत्र में दिनांक 02 जनवरी 2026 को थाना घरघोडा में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा हमराह आरक्षक क्रमांक 415, 373, 871 एवं 921 के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कठरापाली जंगल के सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी ताश पत्तियों से रुपये-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत नामक काटपत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना से थाना प्रभारी को मोबाइल के माध्यम से अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर रेड कार्रवाई हेतु पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। ग्राम कठरापाली जंगल पहुंचे। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी फरार हो गए, जबकि 5 आरोपियों को मौके से पकड़ा गया।

पकड़े गए जुआडियान में लाभो राम , कौशिक लाल , हरिहर , पुरुषोत्तम , धमेंद् के फड़ एवं पास से कुल 30,120 नगद, 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी गवाहों के समक्ष जप्त कर दिनांक 02.01.2026 को 16.20 बजे पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपियों द्वारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का उल्लंघन करना पाए जाने पर उन्हें दिनांक 02.01.2026 के 16.40 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया।













