घरघोड़ा से 4 किमी दूर पॉवर ग्रिड के पास सुबह 7 बजे से भाजपा ने चक्का जाम किया गया जिसमे घरघोड़ा भाजपा मंडल के मंडल अध्यक्ष सहनु पैंकरा , जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया , नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा , पूर्व सांसद प्रतिनिधि संजय सिन्हा , युवा नेता सुनील ठाकुर , पार्षद पूनम चौहान व युवा नेता रितेश गुप्ता ग्रामीण क्षेत्रों के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे , भाजपा के माँग पत्र में घरघोड़ा से जामपाली , छाल ,पूँजीपथरा तक सड़क निर्माण , हाई स्कूल में हिंदी माध्यम को पूर्व की तरह संचालित करने , अपैक्स बैंक की स्थापना , रेल कॅरिडोर में हाई टेन्सन तार के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने , टीआरएन से निकलने वाले डस्ट से फसलों की क्षतिपूर्ति की मांग प्रमुखता से है भाजपा की मांगों को लेकर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा आश्वासन देने के बाद 12 बजे चक्का जाम खत्म कर दिया और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया , प्रशासन की तरफ से तहसीलदार सिद्धार्थ अनन्त , थाना प्रभारी अमित सिंह , बीइओ केशव पटेल , नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी , प्रभारी सीइओ जनपद अम्बिका पंडा मौजूद रहे