5 घंटे मे गिरफ्तार और 04 दिन मे विवेचना पूर्ण कर 457, 376भ.द.वि के मामले अभियोग पत्र न्यायालय पेश !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210611 WA0042

दिनांक 06.06.2021 के रात्रि पीडिता अपने दो बच्चो के साथ कमरे अंदर सोई थी कि आरोपी गजानंद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन टेरम थाना घरघोडा रात्रि करीब 1.30 बजे कमरे अंदर घुंसकर पीडिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया कि दिनांक 07/06/2021को  प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्र. 158/2021 धारा 457, 376 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को महज 05 घंटे में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना 04 दिवस पूर्ण कर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 11.06.2021 को अभियोग पत्र पेश किया गया। *संपूर्ण* *कार्य में सउनि चंदन सिंह नेताम, आर. 453 नरेन्द्र पैंकरा, 552 विरेन्द्र भगत, 402 नंदू पैंकरा, 929 खगेश्वर नेताम, 1040 भानु चन्द्रा, मआर. 153 सीमा लकडा का योगदान रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment