डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाईपाली एनटीपीसी के तहत अनुबंधित कंपनी के सुपरवाईजर की 4 युवकों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उनका कंपनी से अनुबंध खत्म होने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। जिसे लेकर 4 युवकों ने सुपरवाइजर से लड़ाई करने की खबर सामने आई है पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज करा दी है।जानकारी अनुसार पीड़ित सुपरवाइजर आंनद साहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार साहू पिता रामशंकर साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रायकेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एनटीपीसी तिलाईपाली से संबंध प्रहलाद मोहराना कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करता है। बीते 3 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे जब अपने कार्यालय में कुछ कार्य कर रहा था, इसी बीच भूपेंद्र कुमार साहू पिता नेतराम साहू उम्र 32 साल निवासी रायकेरा, नसीम खान पिता नामालूम उम्र 28 साल निवासी चोटीगुड़ा, उमाकांत साहू पिता रोहित साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम रायकेरा और खगेश्वर गुप्ता पिता जनार्दन गुप्ता उम्र 28 साल निवासी तिलाईपाली उसके कार्यालय में दाखिल हुए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे । जब आनंद ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे उसके साथ मारपीट कर, वहां से भाग निकले। आरोपियों ने आनंद को इस दौरान जान से मारने की भी धमकी दी। आनंद पुलिस को बताया कि चारों आरोपी कंपनी में कार्यरत थे, उनका एक वर्ष का एग्रीमेंट हुआ था जो अब खत्म हो चुका है। एग्रीमेंट खत्म होने पर उन्हें सेवा समाप्ति संबंधी पत्र मोबाइल में व्हाट्स एप के माध्यम से उन्हें भेज कर सूचित किया। यही वजह है कि चारों आरोपियों ने आनंद के साथ मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
अब देखना होगा की किसी कार्यलय में घुसकर इस तरह ब्यक्ति के साथ खुलेआम मारपीट करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस क्या और कब तक कार्यवाही करती है।