डेस्क खबर खुलेआम
तमनार वन परिक्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है तमनार वन मंडल ने जंगली सुवर शिकार के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । बता दे की पूंजीपथरा क्षेत्र से जंगली सूअर के अवैध शिकार करने वाले चार आरोपियों को तमनार वन विभाग के अधिकारीयों ने गिरफ्तार किया है।
तमनार वन विभाग के रेंजर राजेश तिवारी ने बताया कि चार आरोपी को पकड़ कर लाया गया है और उनके साथ मृत जंगली सूअर को भी लाया गया है और आगे की जांच की जा रही है, अवैध शिकार के शिकारी बीरबल, श्रवण अन्य 2 सभी निवासी पूँजीपथरा को गिरफ्तार किया गया है।