---Advertisement---

मेला देख वापस घर लौट रही नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म .. पुलिस कि त्वरित कार्यवाई .. 12 घंटे में 4 आरोपी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
919049

खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया लैलूंगा

👇🏼👇🏼 देखें पूरी वीडियो

धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के सुपरवीजन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग अपने दोस्त के साथ मेला देखकर घर लौट रही थी। तभी चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही उसके दोस्त के साथ मारपीट भी किया गया। घटना के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

919020

मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ पहाड़ लुड़ेग मेला देखने के लिए गई थी। रात में तकरीबन 12 बजे दोनों मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पाखुट डैम के पास तोलगे के रहने वाले रमेश भोई, गुरूचरण प्रजा, संजय सिदार और विकास सिदार ने उनका रास्ता रोक लिया। जब नाबलिग के दोस्त ने उनका विरोध किया, तो रमेश भोई, गुरूचरण प्रजा, संजय सिदार और विकास ने उसे लात-घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद चारो ने नाबालिग को जबरन डेम के पास ले गए और उसके साथ रमेश भोई, गुरूचरण और संजय सिदार ने दुष्कर्म किया। वहीं उनका साथी विकास सिदार ने उनका सहयोग किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद किसी तरह देर रात में पीड़िता अपने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी।

धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने पुरे मामले पर कहा 👇🏼👇🏼

जहां उसके परिजन लैलूंगा थाना पहुंच कर घटना को लेकर शिकायत की। मामले की सूचना पर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई और आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। जहां पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

919006

इस संबंध में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना के बाद रायगढ़ एसपी दिब्यांग पटेल के मार्गदर्शन में आरोपियों कि गिरफ़्तारी के लिए लैलूंगा घरघोड़ा कापू पुलिस कि टीम बनाई गई। आरोपियों कि गिरफ़्तारी के लिए लगातार लगी रही और आरोपियों की पहचान कर 12 घंटे के भीतर लड़ हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने रात 12 से 2 के बीच घटना को अंजाम दिया। मामले में आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपराध करना कबूल कर लिया है। विधिवत कार्यवाई करते हुए आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है। पूरी कार्यवाई में लैलूंगा पुलिस के साथ घरघोड़ा और कापू पुलिस कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment