

डेस्क खबर खुलेआम


राजू यादव धर्मजयगढ़ से
धरमजयगढ़ गौ तस्करी के मामले मे बड़ी कार्यवाही किया गया है प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन मे रैरुमा चौकी ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमे 40 पशुधन की तस्करी करते आरोपीयों को हिरासत मे लेने की जानकारी मिली है। पशुधन की अवैध तस्करी के आरोपियों से पुलिस पूछताछ मे लगी है। मिली सुत्रो के अनुसार मवेशी को कल से छुपाते छुपाते तस्करों द्वारा लाया जा रहा था, और वहीं आज रैरूमा चौकी के पास ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीओपी धरमजयगढ के दिशा निर्देश पर रैरूमा चौकी पुलिस ने पकड़ा है।
रैरुमा चौकी मे कुल 4 आरोपी गिरफ्तार बताये जा रहे है
