4 दिवसीय जिला स्तरीय आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिलेभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है जिसमे सारंगढ़ , रायगढ़ , तमनार , छाल , धरमजयगढ़ सहित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया है । मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया है । सिंगल में 32 टीम , डबल में 31 , 35 प्लस में 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल का जौहर दिखाने के लिए तैयार है । प्रतियोगिता के शुभारंभ में खिलाड़ियों के साथ दर्शकों से दीर्घा भरी हुई थी ।
समारोह का उदघाटन सिविल मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी सिंह ने फीता काट कर किया । वही दीपक मिश्रा एसडीओपी , अमित सिंह थाना प्रभारी , डॉ. एसआर पैंकरा , संतोष पाण्डेय के बीच सद्भावना मैच खेला गया ।