---Advertisement---

35 पाव देशी शराब के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230625 200620

वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले मे अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये गए हैं, जिनके निर्देशानुसार आज दिनाँक 25-06-2023 को थाना प्रभारी सरिया विजय चौधरी को जरिये मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला कि शत्रुघन साव सरिया भठली चौक तरफ़ से लुकापारा की ओर अवैध रूप से देशी प्लेन मदिरा शराब बिक्री हेतु मोटर सायकल से ले जा रहा है, मुखबिर के बताये अनुसार उपरोक्त स्थान पर जाकर घेराबंदी किये जो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम शत्रुघन साव पिता अंतरयामी साव उम्र 32वर्ष सा. लुकापारा थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का निवासी होना बताया जो अपने कंधा मे रखें औरेंज एवं ग्रे कलर का बैग के बारे मे पूछताछ करने पर शराब रखना बताकर खोला जो बैग के अंदर देशी प्लेन मदिरा 35पाव जुमला 6.300लीटर जुमला 2800रूपये होना पाया l
उपरोक्त शराब एवं मोटर सायकल वाहन हीरो H F डिलक्स क्रमांक CG 13AE 7397 कीमती करीबन 20000/-रूपये जुमला कीमती 22800/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया,आरोपी शत्रुघन साव को आब. एक्ट अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment