---Advertisement---

नये साल से पहले बड़ी कार्यवाई – 300 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी सौरभ सिंह गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1569042

डेस्क खबर खुलेआम

सरगुजा। नए साल की पूर्व संध्या पर आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 300 पेटी हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब जब्त की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर दरिमा मेन रोड स्थित मानिकप्रकाशपुर में एक किराए के गोदाम से यह अवैध शराब पकड़ी गई। मामले में आरोपी दीपक ट्रांसपोर्ट के मालिक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

1564426

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर अवैध मदिरा तस्करी की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी कड़ी में सूचना मिली कि मानिकप्रकाशपुर के पास एक गोदाम में हरियाणा राज्य की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतारी गई है, जिसे आज सप्लाई किया जाना था। सूचना की पुष्टि होते ही आबकारी उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह सौरभ सिंह को उसके निवास से हिरासत में लेकर किराए के गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से 300 पेटी ‘ब्लैक डॉट व्हिस्की’ बरामद की गई। इन पेटियों में कुल 14,400 पाव व्हिस्की पाए गए, जिनमें लगभग 2,590 लीटर विदेशी मदिरा भरी हुई थी। जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।रंजीत गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी इसी गोदाम से आरोपी के मैनेजर बालभगवान पांडे के कब्जे से 165 पेटी पंजाब राज्य की विदेशी मदिरा जब्त की जा चुकी है, जिसके चलते मुखबिर की सूचना विश्वसनीय लगी और कार्रवाई सफल रही। यह कार्रवाई सरगुजा संभाग में आबकारी विभाग द्वारा विदेशी मदिरा के विरुद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment