

डेस्क खबर खुलेआम
सरगुजा। नए साल की पूर्व संध्या पर आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 300 पेटी हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब जब्त की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर दरिमा मेन रोड स्थित मानिकप्रकाशपुर में एक किराए के गोदाम से यह अवैध शराब पकड़ी गई। मामले में आरोपी दीपक ट्रांसपोर्ट के मालिक सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर अवैध मदिरा तस्करी की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। इसी कड़ी में सूचना मिली कि मानिकप्रकाशपुर के पास एक गोदाम में हरियाणा राज्य की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतारी गई है, जिसे आज सप्लाई किया जाना था। सूचना की पुष्टि होते ही आबकारी उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह सौरभ सिंह को उसके निवास से हिरासत में लेकर किराए के गोदाम की तलाशी ली गई, जहां से 300 पेटी ‘ब्लैक डॉट व्हिस्की’ बरामद की गई। इन पेटियों में कुल 14,400 पाव व्हिस्की पाए गए, जिनमें लगभग 2,590 लीटर विदेशी मदिरा भरी हुई थी। जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए बताया जा रहा है।रंजीत गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी इसी गोदाम से आरोपी के मैनेजर बालभगवान पांडे के कब्जे से 165 पेटी पंजाब राज्य की विदेशी मदिरा जब्त की जा चुकी है, जिसके चलते मुखबिर की सूचना विश्वसनीय लगी और कार्रवाई सफल रही। यह कार्रवाई सरगुजा संभाग में आबकारी विभाग द्वारा विदेशी मदिरा के विरुद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।













