डेस्क खबर खुलेआम
प्रदीप ठाकुर जिला ब्यूरो / देवानंद यादव
पत्थलगॉव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है पत्थलगांव के पंडरीपानी तमता क्षेत्र कि है बताया जा रहा कि दशहरा पर्व के अवसर पर पंडरीपानी से सुरेशपुर( हरामार ) एक ट्रेक्टर में लगभग 30 लोग बैठकर नाटक देखने गये हुए थे,
नाटक देखकर वापिस लोट रहे थे बोर सुबह 4 बजे मिर्जापुर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई, ट्रेक्टर में सवार 3 लोगो कि मौके पर मौत हो गई 8 घायल हो गये है दो लोगों का हालत नाज़ुक बताई जा रही है 108 एंबुलेस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पत्थलगांव पहुंचाया गया है। घटना में ट्रेक्टर और ट्राली दोनों अलग थलग हो गये है।
बता दे कि घटना स्थल के पास लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा है। इधर घटना से परिजनों व परिचितों में अफरा तफरी मच गया है ट्रेक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा एव ऊपर पारा इलाके के थे।
3 मृतिका जिसमे एक का नाम रनिका बाई एव दुसरे का हिरासो बाई पंडरीपानी निवासी तीसरी सवेत कुंवर उम्र 40 वर्ष राधापुर कि मौके पर मौत हो गई है वही घायलों का नाम भगवती सिदार पिता सुन्दर साय उम्र 15, चन्दन कुंवर पति श्रीराम उम्र 45, सुनीता कोरवा पति मिछु उम्र 50, नंदू बाई पति वंशी उम्र 40; पुष्पांजली पिता पुरशो राम उम्र 15, सिरोमती पिता वंशी उम्र 16, गीता सिदार पिता रतन राम उम्र 21 बुछु राम पिता गदा सभी ग्राम पंडरीपानी निवासी बताया जा रहा है।
फिलहाल पत्थलगॉव हॉस्पिटल में घायलों को उपचार जारी है और पुलिस अपनी जाँच में जुट गई है