घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागढ़ मे कल 27 जून को शाम मे 3 पशुधन की मौत होने की जानकारी मिली है। नावागढ़ के ग्रामीणों के बताये अनुसार नवागढ़ मे विधुत लाइन ढीली थी जो कल शाम को हवा से तार के गिर जाने से तार मे प्रवाहीत करेंट की चपेट मे आने 3 पशुधन की मौके पर मौत हो गई। पशुधन की मौत से ग्रामीणों मे विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है की समय रहते तार को टाइट कर दिया जाता तो ऐसे घटना नहीं होती, विधुत विभाग की लापरवाही के कारण जन हानि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।