जाट समाज छत्तीसगढ़ का प्रथम बैठक जांजगीर में सफलतापूर्वक होने के पश्चात अब दूसरी बैठक मुंगेली में दिनांक 26 मई को आयोजित है कार्यक्रम स्थान चौधरी रामनिवास सियोरण ग्राम टेमरी में आयोजित है छत्तीसगढ़ में जाट समाज को एकत्र करने के लिए यह छत्तीसगढ़ जाट समाज की दूसरी बैठक है अध्यक्ष चौधरी प्रकाश सिंह जाखड़ ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि 26 मई 22 गुरुवार को आप सब मुंगेली जरूर आएं जिससे सामाजिक गतिविधि को आगे बढ़ाया जा सके और समाज के हित में सभी की सलाह से निर्णय लिया जा सके जाट समाज की बैठक के पश्चात सभी लोगों में उत्साह है एवं आपस में मेलजोल का एवं परिचय का यह एक अच्छा केंद्र बन गया है जिसे लगातार जारी रखना समाज के हित में है पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौधरी ईश्वर सिंह जांजगीर चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा चौधरी सुरेश मलिक अंबिकापुर चौधरी रामनिवास मुंगेली चौधरी नरेंद्र नेहरा रायपुर चौधरी रविंद्र बुरा कोरबा चौधरी मालाराम रायपुर को पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोगों को संपर्क के लिए जिम्मेदारी दी गई है और अधिक जानकारी के लिए राम निवास 7489861123 एवं राजेंद्र सिंह छिल्लर 9993380427 से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
26 मई को मुंगेली में जाट समाज की बैठक आयोजित
Published On: May 23, 2022 2:36 pm