26 मई को मुंगेली में जाट समाज की बैठक आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMG 20220523 WA0042


जाट समाज छत्तीसगढ़ का प्रथम बैठक जांजगीर में सफलतापूर्वक होने के पश्चात अब दूसरी बैठक मुंगेली में दिनांक 26 मई को आयोजित है कार्यक्रम स्थान चौधरी रामनिवास सियोरण ग्राम टेमरी में आयोजित है छत्तीसगढ़ में जाट समाज को एकत्र करने के लिए यह छत्तीसगढ़ जाट समाज की दूसरी बैठक है अध्यक्ष चौधरी प्रकाश सिंह जाखड़ ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि 26 मई 22 गुरुवार को आप सब मुंगेली जरूर आएं जिससे सामाजिक गतिविधि को आगे बढ़ाया जा सके और समाज के हित में सभी की सलाह से निर्णय लिया जा सके जाट समाज की बैठक के पश्चात सभी लोगों में उत्साह है एवं आपस में मेलजोल का एवं परिचय का यह एक अच्छा केंद्र बन गया है जिसे लगातार जारी रखना समाज के हित में है पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौधरी ईश्वर सिंह  जांजगीर चौधरी राजेंद्र सिंह छिल्लर घरघोड़ा चौधरी सुरेश मलिक अंबिकापुर चौधरी रामनिवास मुंगेली चौधरी नरेंद्र नेहरा रायपुर चौधरी रविंद्र बुरा कोरबा चौधरी मालाराम रायपुर को पूरे छत्तीसगढ़ से समाज के लोगों को संपर्क के लिए जिम्मेदारी दी गई है और अधिक जानकारी के लिए राम निवास 7489861123 एवं राजेंद्र सिंह छिल्लर 9993380427 से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment