शराब पीने के लिये पैसा मांगने एवं सब्जी में चिकन बनाने की बात पर की गई हत्या
दिनांक 26अप्रैल 23 को ग्रामीण से थाना पत्थलगांव को सूचना मिली की ग्राम मुड़ेकेला में लोधा एक्का के मकान में उसके भतीजा अल्फोंस एक्का उम्र 19 साल को रात्रि में सोते समय कोई अज्ञात व्यक्ति धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है मौके में पहॅूच कर कैम्प मुड़ेकेला में उपस्थित आये। सूचक द्वारा मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भतीजा अल्फोंस एक्का जो शराब पीने का आदि था, शराब के नशे में भतीजा अल्फोंस एक्का अपने परिवार वालों से झगड़ा-विवाद करते रहता था। दिनांक 25.04.2023 को भी रात्रि में शराब पीने के लिये पैसा मांगने एवं सब्जी में चिकन बनाने की बात पर अपनी बहन एवं माॅ से झगड़ा-विवाद कर घर से भगा दिया तथा अपने बड़े भाई संदीप एक्का से भी मारपीट किया। मृतक अल्फोंस एक्का घर में अकेला बरामदा में पलंग पर सोया था जो रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गर्दन एवं भौं को मारकर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर मौके पर बिना नंबरी मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान संदेही मृतक का बड़ा भाई संदीप एक्का को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर संदेही संदीप एक्का के द्वारा बताया गया कि इसका भाई अल्फोंस शराब पीने का आदि था हमेशा शराब के नशे में घर परिवार वालों से झगड़ा-विवाद एवं इसेे भी मारपीट करता था घटना दिनांक 25.04.2023 के रात्रि में भी अल्फोंस के द्वारा घर में दारू पीने के लिए पैसा मांगने तथा चिकन बनाने के नाम पर झगड़ा कर माॅ एवं बहन को घर से बाहर निकाल दिया था तथा अपने बड़े भाई से भी मारपीट किया था। उसी बात से परेशान होकर इसके द्वारा अपने छोटे भाई को नशे के हाल में सोते समय टांगी से लगातार गर्दन एवं भौं में चोंट पहॅूचाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त लोहे का खून लगा टांगी एवं घटना के समय पहने खून के छींटे लगे हुए कपड़े को जप्त किया गया है। आरोपी संदीप एक्का उम्र 30 साल निवासी मुड़ेकेला के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 27.04.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी पत्थलगाॅव, उनि चन्द्रकुमार सिंगार, सउनि संतोष तिवारी, प्र0आर0 परमजीत सिंह, प्र0आर0 149 रामनाथ राठिया आरक्षक तुलसी राम रात्रे, भवानी लाल कहरा, पवन पैंकरा, आशिषन, अजय खेस्स, सुभाष नायक, भरत गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।