

डेस्क खबर खुलेआमwww.khabarkhuleaam.com
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशानिर्देश पर होली से 2 दिन पहले सायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में सायबर पुलिस की टीम ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की है ।
जानकारी अनुसार उक्त कार्यवाही घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सायबर पुलिस अमन लखसरानी की टीम ने रेड कार्यवाही की । छापा मार कार्यवाही में 50 पौवा 60 बियर की बोतल के साथ आई 20 कार जब्त की गई है साथ ही 2 कोचियों को गिरफ्तार किया गया है । घरघोड़ा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है










