---Advertisement---

20 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक लगाए जाएंगे शिविर …!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjDTHYQdVP8TZSI5j0UfaEw aMyAXLtI2RFmDPJ5UwD6kYKjcG2muT7xYVUDS6h yGxJIAB8TM732SKVDyEcKI0a0woypZY9ZQi1owPGDGoTAuLKkPdvhJzQB0R7PXrGFpkViGy jFKs5W0U83O6BsduIywdgDgKpkx a8EVNMh zelnmDe7xEO6i0lFg=w400 h265

रिषभ तिवारी की रिपोर्ट

धरमजयगढ़ के चयनित ग्रामों में होगा आयोजन

धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजातियों तक मूलभूत व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु चयनित ग्रामों में 20 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। चयनित ग्रामों में शिविर के आयोजन के लिए अलग अलग तिथि निर्धारित की गई है। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को कार्यभार सौंपा गया है। वन अधिकार पट्टा व लघु वनोपज संबंधी के लिए अनुविभागीय अधिकारी वन धरमजयगढ़ लैलूंगा, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, राशनकार्ड व पेंशन सम्बन्धी कार्यों के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरमजयगढ़, कुपोषण सम्बन्धी के लिए परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धरमजयगढ़ व कापू की ड्यूटी लगाई गई है। जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार छाल अतिरिक्त तहसीलदार कापू, टीकाकरणए स्वास्थ्य कैम्प के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी धरमजयगढ़, शैक्षणिक कार्य कार्यों के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमजयगढ़ को जिम्मेदारी दी गई है। जल सम्बंधित कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धरमजयगढ़, स्वेटर, जूते, मोजे वितरण के लिए मण्डल संयोजक आदिवासी विकास विभाग धरमजयगढ़, किसान क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी कार्य के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धरमजयगढ़ की ड्यूटी लगाई गई है। राशनकार्ड, उचित मूल्य दुकान सम्बन्धी कार्य के लिए खाद्य निरीक्षक धरमजयगढ़, खाता खोलने एवं बीमा सम्बन्धी कार्य के लिए सम्बंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके लिए शिविर 20 अक्टूबर प्राथमिक शाला भवन कीदा, 21 अक्टूबर सामुदायिक भवन खम्हार, 23 अक्टूबर आंगनबाड़ी छुहिपहाड़, 28 अक्टूबर प्राथमिक शाला टेड़ासेमर व प्राथमिक शाला दाहीडांड़, 30 अक्टूबर पंचायत भवन कदमढोढ़ी, 1 नवम्बर प्राथमिक शाला सोनपुर, 8 नवम्बर प्राथमिक शाला आमानारा, 11 नवम्बर सामुदायिक भवन धरमपुर, 13 नवम्बर खलबोरा, 15 नवम्बर प्राथमिक शाला बरघाट, 18 नवम्बर प्राथमिक शाला सलखेता, 20 नवम्बर पंचायत भवन सोखामुड़ा, 25 नवम्बर प्राथमिक शाला तेजपुर, 27 नवम्बर पंचायत भवन जमरगी डी, 29 नवम्बर प्राथमिक शाला कुम्हिचूंआ बिरहोर बस्ती, 2 दिसम्बर प्राथमिक शाला गणेशपुर, 4 दिसम्बर पंचायत भवन जमरगा, 6 दिसम्बर पंचायत भवन रूवाफूल, 9 दिसम्बर प्राथमिक शाला भवन बरपालीए 11 दिसम्बर पंचायत भवन रायमेर में शिविर लगाए जाएंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ संबित मिश्रा ने समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर स्थल में सम्बंधित विभागों के कार्यों का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को शासन की सभी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। वहीं एसडीएम ने कहा कि पहाड़ ऊपर रहने वाले इन बिरहोर परिवार को ठंड के दिनों में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे ग्राम सिरडाही, चापकछार व छुहिपहाड़ के लोग ठण्ड के दिनों में ठंड से बचने के लिए जमीन पर सोते हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी इक्छुक व्यक्ति या संस्था ग्रामीणों के लिए गर्म कपड़े दान करना चाहते हैं तो बिरहोर आश्रम अधीक्षक टण्डन के पास गर्म कपड़ा दान कर सकते हैं। अधीक्षक टंडन को निर्देशित किया गया है कि दान में दिये जाने वाले कपड़ों की प्राप्ति अभिस्वीकृति दानदाता को दें।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment