अवैध रेत का परिवहन करते 2 ट्रेक्टर जब्त

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1000016617

खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे आज सुबह रायगढ़ खनिज विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो महिंद्रा ट्रेक्टर को अवैध रेत रूप से परिवहन करते जब्त किया है। बता दे की घरघोड़ा क्षेत्र के कंचनपुर बैहामुड़ा करीछापार चारपली चिरभौंना मे लगातार रेत की तस्करी बदस्तूर जारी होने की खबरे आये दिन अखबारों की सुर्खिया मे बनी रहती है।

1000016441
1000016489

रायगढ़ खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए आज घरघोड़ा के कंचनपुर घाट से रेत की अवैध तस्करी करते 2 महिंदा ट्रेक्टर को दबोचा है। खनिज विभाग ने रेत से भरी ट्रेक्टर को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

बता दे की कुछ दिन पूर्व घरघोड़ा थाना के द्वारा भी एक सोनालिका ट्रेक्टर जब्त करने की कार्यवाही की गई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment