
खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे आज सुबह रायगढ़ खनिज विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो महिंद्रा ट्रेक्टर को अवैध रेत रूप से परिवहन करते जब्त किया है। बता दे की घरघोड़ा क्षेत्र के कंचनपुर बैहामुड़ा करीछापार चारपली चिरभौंना मे लगातार रेत की तस्करी बदस्तूर जारी होने की खबरे आये दिन अखबारों की सुर्खिया मे बनी रहती है।


रायगढ़ खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए आज घरघोड़ा के कंचनपुर घाट से रेत की अवैध तस्करी करते 2 महिंदा ट्रेक्टर को दबोचा है। खनिज विभाग ने रेत से भरी ट्रेक्टर को जब्त कर थाना के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।
बता दे की कुछ दिन पूर्व घरघोड़ा थाना के द्वारा भी एक सोनालिका ट्रेक्टर जब्त करने की कार्यवाही की गई थी।
