डेस्क खबर खुलेआम
हीरालाल राठिया की खास रिपोर्ट
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद में एसईसीएल खदान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है खदान क्षेत्र के अंदर 2 लोगो की मौत होने की जानकारी मिल रही है । ग्रामीणों के बताए अनुसार उमाशंकर यादव पिता मनसुख राम यादव निवासी अमलीडीह एसईसीएल बरौद में मेकेनिकल हेल्पर का कार्यरत था नेहरू नाम के एसईसीएल में गार्ड का कार्य करने वाले की भी मौत होने की सूचना मिल रहा नेहरू छाल के होने की जानकारी मिल रही, नेहरू चौहान के शव को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम की मदद से पानी मे खोज कर निकाला गया।
दोनो मृतकों के शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल ले आया गया है घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है । प्रथम दृष्टया मौत का कारण पानी मे डूबने से मौत होना बताया जा रहा है । वही मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।
मृतक उमाशंकर
मृतक नेहरू चौहान
मृतक उमाशंकर के पिता मनसुख राम ने घटना को लेकर एसईसीएल बरौद प्रबंधन की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया जा रहा है । बताया कि हमारी अनुपस्थिति में शव को बरौद डिस्पेंसरी ले आया गया था शरीर पर अंडरवेयर के अलावा कोई कपड़ा नही था लड़के की मौत को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक उमाशंकर का शव घरघोड़ा हॉस्पिटल में रखा गया है परिजन पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करने की मांग करने की जानकारी मिली है । मृतक उमाशंकर के परिजनों और गांव वालों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।