---Advertisement---

बरौद खदान में 2 लोगों की हुई मौत , एनडीआरएफ की टीम ने निकला दूसरे शव को … पुलिस जांच में जुटी

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240419 144412

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया की खास रिपोर्ट

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद में एसईसीएल खदान से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है खदान क्षेत्र के अंदर 2 लोगो की मौत होने की जानकारी मिल रही है । ग्रामीणों के बताए अनुसार उमाशंकर यादव पिता मनसुख राम यादव निवासी अमलीडीह एसईसीएल बरौद में मेकेनिकल हेल्पर का कार्यरत था नेहरू नाम के एसईसीएल में गार्ड का कार्य करने वाले की भी मौत होने की सूचना मिल रहा नेहरू छाल के होने की जानकारी मिल रही, नेहरू चौहान के शव को स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम की मदद से पानी मे खोज कर निकाला गया।

IMG 20240419 144707

दोनो मृतकों के शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल ले आया गया है घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है । प्रथम दृष्टया मौत का कारण पानी मे डूबने से मौत होना बताया जा रहा है । वही मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा ।

IMG 20240419 144412 1
IMG 20240419 WA0055

मृतक उमाशंकर

IMG 20240419 165651

मृतक नेहरू चौहान

मृतक उमाशंकर के पिता मनसुख राम ने घटना को लेकर एसईसीएल बरौद प्रबंधन की लापरवाही से घटना होने का आरोप लगाया जा रहा है । बताया कि हमारी अनुपस्थिति में शव को बरौद डिस्पेंसरी ले आया गया था शरीर पर अंडरवेयर के अलावा कोई कपड़ा नही था लड़के की मौत को संदिग्ध मानते हुए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए ।

बहरहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक उमाशंकर का शव घरघोड़ा हॉस्पिटल में रखा गया है परिजन पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करने की मांग करने की जानकारी मिली है । मृतक उमाशंकर के परिजनों और गांव वालों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment