सूरजपुर जिला चंद्रपुर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ खेत में गए दो किसानों की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। जिससे पूरे गांव में ही मातम छा गया दअरसल पूरा मामला चंदरपुर गांव का है,, जहां किसान अपने खेत में दाल की खेती के लिए गए हुए थे वापस आतें वक्त अचानक दोनों करंट के संपर्क में आ गए। जानकारी अनुसार जानवरों से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन (फेसिंग तार) लगया गया था उसी तार में बिजली का मेन लाइन तार छुवा था उसी तार के संपर्क में आने से दोनों किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है,जांच अधिकरी ने कहा की प्रथम जांच में करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है हमने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।