

डेस्क खबर खुलेआम



रायगढ़ – बीती रात करीब 11 बजे काशीचुंआ के पास गेजामुड़ा मे भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे ICU में भर्ती कराया गया है। 112 ने ने मृतको व घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक ग्राम बेहरामुड़ा, छाल के निवासी बताए जा रहे हैं।


यह सभी रायगढ़ में शोभायात्रा देखने के बाद वापस घर लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घटना करीत वाहन की तलाश जारी है कोतरा रोड थाने कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अपडेट – प्राप्त जानकारी अनुसार 1 घायल के साथ 3 युवकों कि मौत हो गई है
मृतक का नाम -रितेश कुमार राठिया पिता दिलीप राठिया 16 वर्ष, अमित राठिया उम्र 20 साल, अरुण उम्र 16 साल बेहरामुड़ा छाल बताया जा रहा है

