डेस्क खबर खुलेआम
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने दो मुख्य नगर पालिका अधिकरियों को सस्पेंड कर दिया है। प्रदेश के अलग- अलग जिलों के सीएमओ के खिलाफ सस्पेंसन की कार्रवाई की गई है। महासमुंद और पेंड्रा में पदस्थ नगर पालिका अधिकारियों को निलंबित किया है है जिसमे महासमुंद से टामसन रात्रे और पेंड्रा से कन्हैया लाल निर्मलकर हैं।