चंदन लकडी की तस्करी कर रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 03 10 05.44.09

पुलिस#डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता

जीपीएम साइबर सेल प्रभारी सुरेश कुमार को मुखबिर सूचना मिली कि गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम अंधियारखोह, दर्री के दो लोग चंदन लकड़ी अपने पास रखें हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। साइबर सेल प्रभारी के द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आवत कराया गया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवम् थाना प्रभारी गौरेला को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये।

Screenshot 2024 03 10 17 33 09 41 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

साइबर सेल एवं थाना की टीम के द्वारा अलग-अलग जगह पर पिकअप वाहन आने की सूचना पर नाकाबंदी किए जो टीकर कला तिराहे के पास उक्त संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया जिस पर तीन प्लास्टिक के बोरों पर चंदन की लकड़ी बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ पर पाया गया कि उक्त लकड़ी मध्य प्रदेश के भेलवा गांव के पास से चोरी कर काट कर लाए थे और ऊंचे दाम में बेचते। संरक्षित प्रजाति का वृक्ष होने से उक्त लकड़ी के परिवहन आदि का परमिट नही होने से लकड़ी व पिकअप को जप्त कर जितेंद्र सिंह सराठी पिता भानु सिंह सराठी उम्र 29 साल निवासी पोंडी सेमरहा टोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर हाल मुकाम मुड़ाटोला अंधियार खोह 2 मोतीलाल यादव पिता जमुना प्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी दर्री थाना गौरेला को धारा 41(1–4)/379 सीआरपीसी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।

IMG 20240310 WA0076

तस्करों की योजना नाकाम 90 किलो चंदन लकड़ी कीमती 7,20,000 रुपए, एक पिकअप CG 10AY7585 कीमती 04 लाख, कुल कीमती 11,20,000 बरामद।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment