

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता रायगढ़
रायगढ़, 28 जनवरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह के जिले का पदभार ग्रहण करने के पश्चात मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं जुआ के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में आज लैलूंगा एवं जूटमिल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है।

कल दिनांक 27/01/2026 को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में ग्राम कुंजारा बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर भेखराम यादव निवासी सिहारधार एवं रूपसिंह सिदार को पकड़ा गया। मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के कब्जे से 4.277 ग्राम गांजा कीमती लगभग 32,000 रुपये, एक मोबाइल फोन एवं 420 रुपये नकद गवाहों के समक्ष जब्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध थाना लैलूंगा में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया।


वहीं अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लैलूंगा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर सिहारधार निवासी सकीरतन यादव पिता पुस्तम यादव उम्र 42 वर्ष को पाकरगांव जंगल रोड के पास बिना नंबर प्लेटिना मोटरसाइकिल में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु प्रतीक्षा करते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 45 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती लगभग 4,500 रुपये एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही की गई है।


जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी एवं हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम अमलीपाली में अजय रात्रे पिता झुमुक रात्रे उम्र 33 वर्ष के घर रेड कार्रवाई की गई, जहां आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 2,000 रुपये) जब्त की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर शराब संग्रहित कर बिक्री कर रहा है।














