---Advertisement---

18 बीयर बोतल और 130 पाव अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20231021 WA0047

डेस्क खबर खुलेआम

मोटरसाइकिल में कर रहे थे शराब की तस्करी, तमनार क्षेत्र के सलिहारी चौक पर चेकिंग दौरान चढे जांच दल के हत्थे

कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच और सूचनाओं पर छापेमार कार्रवाई कर रही है जिस पर लगातार उडनदस्ता दल एवं पुलिस को सफलता प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में कल दिनांक 20/10/2023 के रात करीब 7:30 बजे कसडोल मार्ग घटोरिया मंदिर के आगे सलिहारी चौक पर वाहन चेकिंग दौरान दो व्यक्ति गिरधारी निषाद विनवासी उल्खर सारंगढ़ एवं अरविन्द साहू जूटमिल रायगढ को तमनार पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने मोटर सायकल पर शराब तस्करी करते पकड़ा गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20/10/2023 के दोपहर लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत तमनार थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड दल क्षेत्र के भ्रमण पर थी । शाम रात करीब 07.30 बजे सलिहारी चौक पर टीआई तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, उडनदस्ता प्रभारी संतोष कुमार सिदार (उप वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र तमनार) के साथ पूरी टीम सघन रूप से वाहनों का जांच पड़ताल किया जा रहा था । वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सीजी 13 ए.सी. 1863 में ग्राम उल्खर सारंगढ़ का गिरधारी निषाद और जूटमिल का अरविंद साहू बैग में भारी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़े गये , जिनके बैग को चेक करने पर *18 नग सिंबा बियर बोतल और 130 पाव बेस्टो रेयर व्हिस्की कुल कीमत ₹29,200 रखा हुआ मिला । फ्लाइंग स्क्वाड दल ने दोनों आरोपियों को मय शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन के साथ थाना तमनार लाया गया । थाना तमनार में आरोपी (01) अरविन्द साहू पिता सीताराम साहू उम्र 52 वर्ष वार्ड 33 गांधीनगर जूटमील रायगढ जिला रायगढ छ.ग. (02) गिरधारी निषाद पिता मार्कण्डेय निषाद उम्र 46 वर्ष निवासी उलखर थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, उडनदस्ता प्रभारी संतोष कुमार सिदार (उप वन क्षेत्रपाल वन परिक्षेत्र तमनार) तथा फ्लाइंग स्क्वॉड के प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया थाना तमनार, आरक्षक अमरदीप एक्का थाना तमनार, फॉरेस्ट गार्ड श्याम लाल और फोटोग्राफर हेमंत कुमार बंजारे की विशेष भूमिका रही है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment