18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत , अंत्योदय के हितग्राहियों को लगा टीका !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG20210503102417

पहले दिन 105 अंत्योदय हितग्राहियों को लगा टीका !

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21


पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ राज्य भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है , प्रदेश में वेक्सीन की पूर्ति को देखते हुए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के निर्णय अनुसार सबसे पहले अति गरीब अंत्योदय परिवार वालो को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले टीका लगाने का आदेश दिए गए हैं।   

रायगढ़ जिले में चयनित जगह में 18 से 45 वर्ष के लोगो टिका लगाया जा रहा है जिसमे शासन के निर्देशानुसार 18 से 45 वर्ष के अंत्योदय कार्ड धारकों को टिका लगाया जा रहा , टीकाकरण का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है टिका लगवाने वालो को ब्यक्ति को अंत्योदय राशन कार्ड के साथ आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड , वोटर कार्ड , जन्म प्रमाणपत्र कोई भी एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य बताया है 


घरघोड़ा स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डॉ एसआर पैंकरा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में चयनित जगह में घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है, घरघोड़ा विकास खंड में अंत्योदय के 800 डोज लगाने को दिया गया है। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के पहले दिन विकास खंड में कुल 105 अंत्योदय युवा हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया है ।


उक्त टीकाकरण अभियान के अवसर पर हॉस्पिटल पहुँच कर अध्यक्ष नगर पंचायत शिशु सिन्हा ने सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। साथ ही उपस्थित लोगों की हौसला अफजाई करते करने के साथ औरो को टीका लगवाने के लिए अपील करते दिखे ।


टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा खाद्य अधिकारी उपस्थित रही ।


R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment