वार्ड पंच के 145 पद के विरुद्ध 168 लोगों ने अभी तक ठोकी दावेदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

तमता l पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता में पिछले 27 जनवरी से चल रहे नाम निर्देशन केंद्र पंचायत भवन तमता में आठ ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पद के लिए 191 अभ्यर्थियों ने अपनी अपनी दावेदारी ठोकी जिसमें पंच पद के लिए 145 पद के विरुद्ध 168 अभ्यर्थी एवं सरपंच के 8 पद के विरुद्ध 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किया है lआपको विदित हो की नाम निर्देशन कार्य का केवल अंतिम दिन शेष रह गया है l और नामनिर्देशन निर्देशन नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित कुमार देव अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड पंच के आवेदन अभी भी एक दर्जन से अधिक नाम निर्देशन केंद्र तमता में नहीं पहुंच पाए हैं।

जिसमें ग्राम पंचायत तमता के वार्ड क्रमांक 8 एवं 14 ग्राम बालाझर के वार्ड क्रमांक 9 ग्राम खरकट्टा से वार्ड क्रमांक 5 ग्राम चंदागढ़ से वार्ड क्रमांक 3 ,5, 14 ग्राम पंडरी पानी से वार्ड क्रमांक 3 ,4 ,5 ग्राम कोड़केल खजरी से वार्ड क्रमांक 6,9 ,12 ,13 एवं 17, ग्राम बटुराबहार से वार्ड क्रमांक 17 के अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना फॉर्म जमा नहीं किया है ल

जबकि सरपंच पद के सभी आठ पद हेतु आवेदन आ चुके हैं आपको बता दें कि 4 एवं 5 फरवरी को जनपद पंचायत पत्थलगांव सभा कक्ष में नामनिर्देशन पत्रों जाँच के पश्चात् 6 फरवरी को नाम वापसी ले सकेंगे एवं 7 फरवरी को चुनाव चिन्हों का वितरण कर दिया जाएगा l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment