---Advertisement---

जिंदल जनसुनवाई के खिलाफ संघर्ष तेज , महिलाओं ने बनाई एकजुटता की मानव–चैन

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1288424

खबर खुलेआम

निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा तमनार

तमनार के धौराभांठा में प्रस्तावित जनसुनवाई के विरोध में 14 गाँवों के ग्रामीणों का शांतिपूर्ण आंदोलन लगातार जोर पकड़ रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएँ ग्राउंड के चारों ओर मानव–चैन बनाकर खड़ी हो गईं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि गारे–पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर–1 से जुड़ी जनसुनवाई को तुरंत निरस्त किया जाए। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे और जल–जंगल–जमीन की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग चार दिन से अलाव के सहारे दिन–रात वहीं डटे हैं। भीड़ में महिलाओं की सशक्त उपस्थिति आंदोलन को और मजबूत बना रही है।

1288418

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जनसुनवाई रद्द नहीं होती, उनका शांतिपूर्ण विरोध कदम भी पीछे नहीं हटाएगा। प्रशासन हालात पर निगरानी रखे हुए है, वहीं विरोध की लय और तेज होती जा रही है। सूत्रों कि माने तो जनसुनवाई को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों से लगभग 8 सौ से हजार कि संख्या मे पुलिस बल बुलाई गई है।

देखें मौके को

1290012
1290013

प्रशासन ने एक तरफ जनसुनवाई स्थल को पुलिस कि छावनी में तब्दील कर दिया गया है वही दूसरी तरफ ग्रामीण महिलाओ ने स्थल कि घेराबंदी करने से टकराव कि स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहरहाल देखना होगा कि किस स्थिति में जनसुनवाई सम्पन्न होती है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment