

खबर खुलेआम
निरंजन गुप्ता घरघोड़ा / प्रदीप धोबा तमनार
तमनार के धौराभांठा में प्रस्तावित जनसुनवाई के विरोध में 14 गाँवों के ग्रामीणों का शांतिपूर्ण आंदोलन लगातार जोर पकड़ रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएँ ग्राउंड के चारों ओर मानव–चैन बनाकर खड़ी हो गईं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर सके। ग्रामीणों की स्पष्ट मांग है कि गारे–पेलमा कोल ब्लॉक सेक्टर–1 से जुड़ी जनसुनवाई को तुरंत निरस्त किया जाए। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे और जल–जंगल–जमीन की रक्षा के लिए यह संघर्ष जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग चार दिन से अलाव के सहारे दिन–रात वहीं डटे हैं। भीड़ में महिलाओं की सशक्त उपस्थिति आंदोलन को और मजबूत बना रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जनसुनवाई रद्द नहीं होती, उनका शांतिपूर्ण विरोध कदम भी पीछे नहीं हटाएगा। प्रशासन हालात पर निगरानी रखे हुए है, वहीं विरोध की लय और तेज होती जा रही है। सूत्रों कि माने तो जनसुनवाई को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिलों से लगभग 8 सौ से हजार कि संख्या मे पुलिस बल बुलाई गई है।
देखें मौके को


प्रशासन ने एक तरफ जनसुनवाई स्थल को पुलिस कि छावनी में तब्दील कर दिया गया है वही दूसरी तरफ ग्रामीण महिलाओ ने स्थल कि घेराबंदी करने से टकराव कि स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहरहाल देखना होगा कि किस स्थिति में जनसुनवाई सम्पन्न होती है।












