
डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले मे घरघोड़ा तमनार छाल धरमजयगढ़ कापू के वन परिक्षेत्र के जंगलों मे अंधाधुंध अवैध कटाई जोरों पर है कुछ दिनों पूर्व घरघोड़ा वन परिक्षेत्र मे करोड़ों रूपये की ट्रक सहित अवैध लकड़ी वन विभाग ने जब्ती की है। घरघोड़ा की कार्यवाही मे कही न कही लीपापोती करने की बात सामने आ रही है पुरे मामले मे घरघोड़ा वन परिक्षेत्र मे पदस्थ डिप्टी रेंजर की संलिप्तता का वीडियो सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है । वही दूसरी तरफ तमनार वन परिक्षेत्र मे तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है।


आज दिनांक 25 अप्रेल को 25 को वन परिक्षेत्र तमनार के सामारुमा बीट में कक्ष क्र 846 RF में अवैध लकड़ी से भरी गाड़ी क्रमांक CG 13 S 3596 टाटा 407 जिसमे 14 नग लठ्ठे के साथ लोड थे को तमनार वन विभाग ने रात 1:30 बजे पकड़ा। वही ड्राइवर अँधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा।

वन विभाग ट्रक सहित लकड़ी को जब्ती बना कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। कार्यवाही मे तमनार रेंजर हेम लाल जायसवाल बीट गार्ड हसनैन अली लखन लाल यादव व वन प्रबंधन समिति समारुमा की भूमिका रही।