



खबर खुलेआम
रायगढ़, 21 अक्टूबर जोबी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान ग्राम खम्हार के इंदिरा आवास मोहल्ले में जुआ-सट्टा पर बड़ी कार्रवाई की। चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ठंडा राम के बोर घर के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कुछ लोग 52 पत्ती ताश में रुपये-पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जोबी पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, जहां से कुल 14 जुआरी गिरफ्तार किए गए।

पकड़े गए जुआरियों में प्रेम लाल डनसेना (39 वर्ष, निवासी बर्रा), सनक दास महंत (42 वर्ष, आमापाली थाना जूटमिल रायगढ़), बलीराम राठिया (50 वर्ष, जोबी), संतराम निषाद (35 वर्ष, जोबी), गोलू कुमार गवेल (26 वर्ष, जोबी), राकेश कुमार गवेल (36 वर्ष, गिनगांव), विष्णु बारा गहंत (30 वर्ष, काफरमार), शशिभूषण गवेल (52 वर्ष, जोगी), जानीक दास महंत (42 वर्ष, काफरमार), कलाराम गवेल (54 वर्ष, जोबी), सिया दास महंत (27 वर्ष, केवाली), कुशल दास महंत (32 वर्ष, काफरमार), भारत लाल गवेल (45 वर्ष, मीनगांव) और कृष्णा दास महंत (43 वर्ष, खम्हार) शामिल हैं। आरोपियों के फड़ और कब्जे से कुल ₹20,050 नकद, 52 पत्ती ताश की गड्डी और एक प्लास्टिक की चटाई जब्त की गई है।


सभी आरोपियों के खिलाफ चौकी जोबी, थाना खरसिया में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।





