छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षक एलबी संवर्ग के  एक सूत्रीय मांग व जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे की पूर्ति को लेकर दिनाँक 14 दिसंबर 2021 को राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर “शिक्षक अधिकार” धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस प्रदर्शन में ब्लॉक के समस्त एल बी संवर्ग के शिक्षक शामिल होंगे।
 एक सूत्रीय मांग : सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर कर शिक्षाकर्मी / गुरुजी / संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सम्पूर्ण शिक्षकीय सेवा का गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ प्रदान किया जाए।
एक सूत्रीय मांग : सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर कर शिक्षाकर्मी / गुरुजी / संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सम्पूर्ण शिक्षकीय सेवा का गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान सहित शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ प्रदान किया जाए।
उप प्रांताध्यक्ष श्री गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष राजकमल पटेल के दिशा निर्देश में जिसकी सूचना  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोडा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी घरघोडा को दी गई। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में जिला संयोजक रामलखन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अजय वर्गीस, उपाध्यक्ष ईश्वर बिशी, सचिव सिप्रियन मिंज, कोषाध्यक्ष गोविंद राठिया,महासचिव सुरेंद्र पैंकरा,शंकर्षन यादव, गजेंद्र साहू, संजय प्रसाद,आकाश बारीक,बलवंत डनसेना आदि शिक्षक साथी उपस्थित थे
Advertisements
