13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकाल लोगों को जागरूक किया ….. एसडीएम रोहित सिंह ने दिलाई शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230125 093722

13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर घरघोड़ा में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया

IMG 20230125 WA0061

मतदान को लेकर भारत में रुझान कम है। अभी तक देश में महिलाएं और कई वर्ग के लोग मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करते हैं। हालांकि देश की तरक्की के लिए हर एक वोट जरूरी है। इसलिए मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करके उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करना है।

IMG 20230125 095358

देश मे 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा लोगो को करने का काम समय समय पर किया जाता है .

IMG 20230125 125206

आज घरघोड़ा में 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें रायगढ़ कलेक्टर के दिशा निर्देशन में एसडीएम रोहित सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार विद्याभूषण साव के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक स्कूल के बच्चों ने स्कूल ग्राउंड से रैली निकाल कर कारगिल चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक तक स्कूली छात्रों के साथ रैली निकाल कर छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने नारे लगाए । हाई स्कूल ग्राउंड में पहँचे छात्रों को एसडीएम रोहित सिंह ने कन्या शाला में 173 सेजस में 120 छात्रों के साथ उपस्थित शिक्षकों को मतदान करने की शपथ दिलाई । मतदाताओं को जागरूक करने स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Screenshot 2023 01 25 16 33 00 30 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
Picsart 23 01 25 13 00 53 772
IMG 20230125 122626
IMG 20230124 WA0045 2

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment