13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर घरघोड़ा में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया
मतदान को लेकर भारत में रुझान कम है। अभी तक देश में महिलाएं और कई वर्ग के लोग मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करते हैं। हालांकि देश की तरक्की के लिए हर एक वोट जरूरी है। इसलिए मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करके उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करना है।
देश मे 18 वर्ष की आयु के बाद हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों को मतदान का अधिकार है। मतदान को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा लोगो को करने का काम समय समय पर किया जाता है .
आज घरघोड़ा में 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें रायगढ़ कलेक्टर के दिशा निर्देशन में एसडीएम रोहित सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार विद्याभूषण साव के नेतृत्व में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक स्कूल के बच्चों ने स्कूल ग्राउंड से रैली निकाल कर कारगिल चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक तक स्कूली छात्रों के साथ रैली निकाल कर छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करने नारे लगाए । हाई स्कूल ग्राउंड में पहँचे छात्रों को एसडीएम रोहित सिंह ने कन्या शाला में 173 सेजस में 120 छात्रों के साथ उपस्थित शिक्षकों को मतदान करने की शपथ दिलाई । मतदाताओं को जागरूक करने स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।