

डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय जिला ब्यूरो जशपुर
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सीजन चालू होते ही, धान कोचिये सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिन्हें रोकने के लिए जशपुर पुलिस व प्रशासन अत्यंत सक्रिय है, जशपुर पुलिस के द्वारा, निरंतर सरहदी ग्रामीण रास्तों पर चेकिंग की जा रही है, साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने दिनांक 03.12.25 की प्रातः करीबन 04.00 बजे, पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम गलौंडा के ग्रामीण रास्तों में अवैध रूप से झारखंड राज्य से छत्तीसगढ़ में खपाने हेतु लाई जा रही धान लदी, चार पिकअप वाहन को पकड़ा है, जिसमें कुल 120 क्विंटल धान लोड था। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज सुबह करीबन 04.00 बजे सिटी कोतवाली जशपुर की पुलिस टीम, पैट्रोलिंग में थी, इसी दौरान पुलिस की मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ग़लौंडा के ग्रामीण रास्ते में चार पिकअप वाहन क्रमांक क्रमशः,CG14-MU-9347,JH01-FG-8689,JH01-FC-816 व JH-01FC-7695 में भारी मात्रा में धान लोड है, जो कि चैनपुर, झारखंड की ओर से आ रहा है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, ग्राम ग़लौंडा के ग्रामीण रास्ते में नाकाबंदी की गई थी, तभी पुलिस के उक्त संदिग्ध पिकअप वाहनों को आता देख, घेराबंदी कर, चारों पिकअप वाहनों को रोका गया, पूछताछ पर पिकअप वाहन क्रमांक CG14-MU-9347 का ड्राइवर ने अपना नाम अपना नाम जीत वाहन उम्र 23 वर्ष, निवासी भागलपुर जिला जशपुर का रहने वाला बताया, तथा पिकअप वाहन क्रमांक क्रमशः JH01-FG-8689,JH01-FC-816 व JH-01FC-7695 के ड्राइवरों ने अपना नाम विकास कुमार, उम्र 25 वर्ष, चंदन कुमार, उम्र 25 वर्ष, व रोहित रौतिया उम्र 25 वर्ष , सभी निवासी ग्राम चैनपुर, जिला गुमला झारखंड का रहने वाला बताया व बताया कि उक्त धान को वे झारखंड से जिला जशपुर, एक राइस मिल के लिए ला रहे थे, पुलिस के द्वारा उक्त संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तो उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त चारो संदिग्ध पिकअप वाहन को धान सहित जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। गौरतलब है कि जशपुर पुलिस अवैध धान को छत्तीसगढ़ में लाने से रोकने हेतु अत्यंत प्रतिबद्ध है ,पुलिस के द्वारा इसके पूर्व भी थाना लोदाम , थाना कुनकुरी क्षेत्र व पंडरा पाठ क्षेत्र से, पांच ट्रक, तीन पिकअप व एक ऑटो सहित लगभग 10 लाख 50 हजार रुपए कीमत की कुल 420 क्विंटल अवैध रूप से झारखंड राज्य से ला रहे धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप चुकी है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आमद को रोकने हेतु, लगातार संभावित रास्तों पर नजर रखी हुई है, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है व पुलिस के द्वारा सरहदी क्षेत्रों में नियमित पैट्रोलिंग भी की जा रही, कोतवाली क्षेत्र में अवैध धान से लदी चार पिकअप से 120 क्विंटल धान को पकड़ अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है, अवैध धान के विरुद्ध जशपुर की कार्यवाही जारी रहेगी*











