10 फरवरी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230209 112752

राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंर्तगत IDA कृमिमुक्ति दिवस गतिविधि दिनाँक 10 से 16 फरवरी 2023 तक दवा सेवन एवं ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (मितानीन, शिक्षकों) द्वारा डॉट्स पद्धति अनुसार सभी योग्य व्यक्तियों को फायलेरिया एवं कृमिमुक्ति की दवा खिलाई जावेगी। बीएमओ एसआर पैंकरा घरघोड़ा एवं NVBDCP प्रभारी द्वारा उक्त जानकारी दी गई उनके अनुसार निम्न उम्र वर्ग में दवाई सेवन किया जाना है जो निम्नानुसार है-: टेबलेट आइवरमेक्टिन 3 मिग्रा ऊंचाई अनुसार 90 से 119 सेमी – 1 गोली 120 से 140 सेमी – 2 गोली 141 से 158 सेमी – 3 गोली 159 सेमी से अधिक – 4 गोली (5 वर्ष से कम 90 सेमी से कम ऊंचाई वाले गर्भवती महिला, स्तनपान कराने वाली महिला गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नही दिया जाएगा । टेबलेट डी ई सी 100 मिग्रा 2 से 5 वर्ष – 1 गोली 6 से 14 वर्ष – 2 गोली 15 वर्ष से अधिक – 3 गोली 2 वर्ष से कम गर्भवती महिला गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नही दिया जाएगा। टेबलेट एल्बेंडाजोल 400 मिग्रा 1 – 2 वर्ष – आधा गोली ( पिसकर) 2 वर्ष से अधिक 1 गोली ( चबाकर चूसकर) जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां ,प्रचार प्रसार, दवावितरक का चयन, प्रशिक्षण, रेपिड रिस्पॉन्स दल का गठन, सुपरवाइजर सब सेंटर, सेक्टर, ब्लाक स्तर पर की जा चुकी है। दिनाँक 10/2/2023 को बूथ में तथा 11, 12, 13 फरवरी 2023 को घर घर जाकर एवं 14, 15, 16 फरवरी 2023 को छूटे हुए व्यक्तियों को मापअप राउंड के तहत गृह भेंट देकर दवा सेवन कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में मितानीन एडब्लूडब्लू एनजीओ शिक्षक आरएचओ मितानीन प्रशिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सीएचओ चिकित्सा अधिकारी आयुष चिकित्सा अधिकारी आरएमए की कार्यक्रम में महती भूमिका रहेगी। कार्यक्रम प्रभारी अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों, जनता एवं स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment