डेस्क खबर खुलेआम
दीपक गुप्ता जिला ब्यूरो कि खास रिपोर्ट
मरवाही थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जानकारी अनुसार भालू के हमले से 1 युवक कि मौत और 2 लोगों के घायल होने कि जानकारी मिल रही है.बता दे कि सिवनी बदरोड़ी पंचायत क्षेत्र में 04 अगस्त 24 रविवार की सुबह घासीराम पिता श्यामलाल उम्र 45 वर्ष जाति गौड़ निवासी सिलवारी शिवनी, संतलाल पिता पहलवान जाती चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष, छाबलाल पिता फूल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष , तथा अन्य ग्रामीण हरियाली अमावस्या त्यौहार होने के कारण सभी अपने अपने खेतो के लिए तेंदू की टहनी लेने कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगलों की ओर गए हुए थे तभी उन लोगो का सामना एक जंगली भालू से हो गई जो की अपने बच्चे के साथ विचरण कर रही थी , अचानक हुए आमना सामना से भालू ने हमला कर दिया और तीन लोगो को दौड़ा दौड़ा कर काटा तथा नोच डाला अचानक हुए हमले से कुछ ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई, इस संपूर्ण घटना क्रम में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए सभी के सिर पर गहरी चोटे आई हैं तथा शरीर के अन्य हिस्सों पर बड़े बड़े जख्म हुए हैं घसीराम की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गया है और एक 28 वर्षीय युवक छाबलाल ने भालू से संघर्ष करते हुए दम तोड दिया, घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस मरवाही के माध्यम से सीएचसी मरवाही लाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी अनुसार घायलों कि खराब स्थिति को देखते हुए उचित उपचार के लिए मेडिकल कालेज सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है ।