डेस्क खबर खुलेआम पिंगल बघेल
145 मांगो को लेकर घरघोड़ा से जामपाली तक रहेगी चक्का जाम
भारतीय जनता पार्टी घरघोड़ा और कुडुमकेला मंडल के गांवो के 145 समस्याओं को लेकर 1 सितम्बर को जामपाली , बरौद खदान बंद करके आर्थिक नाकेबंदी के साथ मे घरघोड़ा छाल मार्ग बायपास चौक में अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता संतोष राठिया ने बताया कि पिछले 2 वर्षो से धरना आंदोलन के बाद भी राज्य की भूपेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार कोई भी मांग को आज दिनाँक तक पूरा नहीं किया गया है।
विगत 7 अगस्त को हजारों की संख्या में घरघोडा अनुविभागीय कार्यालय घेराव के बाद भी प्रशासन नही जगा है। बैहामुड़ा के फसल मुआवजा, बरौद के लोगो का असमान मुआवजा राशि , स्कूली बस दुर्घटना के बाद भी नो एंट्री नहीं करना, घरघोड़ा से टेरम कुडुमकेला तक बाई पास सड़क का निर्माण, घरघोड़ा में अपेक्स बैंक जैसे सैकड़ों समस्या का निदान को भाजपा कराना चाहती है। लेकिन छ ग की भूपेश सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रही है जिसको देखते हुए आगामी 1 सितंबर को जामपाली और बरौद बिजारी खदान का प्रोडक्शन बंद कराया जायेगा और घरघोड़ा छाल रोड बाईपास में अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जायेगा जिसमे हजारों की संख्या में जनता शामिल होगी। चुनावी वर्ष में भाजपा लालजीत राठिया को घेरने के पूरे मूड में लगी है।