हत्या के मामले में फरार दंपती गिरफ्तार, कापू पुलिस ने सूरजपुर जिले से किया गिरफ्तार….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230406 WA0391
    
रायगढ़ । करीब 05 माह पहले थाना कापू के ग्राम बालकपोड़ी में रहने वाले रामेश्वर मांझी (38 साल) की उसके सगे भाई विजय मांझी (35 साल) और उसकी पत्नी राजमुनि उर्फ राजमोहनी मांझी (32 साल) द्वारा आपसी विवाद में हत्या कर घटना के बाद से फरार थे जिन्हें थाना कापू और सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पतासाजी सूरजपुर जिले के पुलिस चौकी करंजी क्षेत्र से पकड़ा गया है । आरोपी विजय मांझी उसकी पत्नी एक ईट भट्टा में छिप कर काम कर रहे थे । 

                   विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा स्वयं थानावार मर्ग प्रकरणों की समीक्षा की जाकर थाना प्रभारी एवं जांचकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया जा रहा है । इसी क्रम में मृतक रामेश्वर मांझी से संबंधित थाना कापू के मर्ग के पीएम रिपोर्ट, गवाहों के बयान के सूक्ष्मता से जांच पड़ताल पर पाया गया कि रामेश्वर मांझी (मृतक) और उसका भाई विजय मांझी अगल-बगल में अपने परिवार के साथ रहते हैं जो अक्सर छोटी-छोटी बातों में झगड़ा विवाद करते थे । 05 दिसंबर 2022 के दोपहर रामेश्वर की पत्नी गांव के राशन दुकान गई थी, शाम को घर आयी तो इसका पति रामेश्वर मांझी बताया कि उसका भाई विजय राम एवं उसकी पत्नी राजमोहनी मांझी उर्फ गोर्रा लडाई झगडा मारपीट किये हैं । मारपीट से रामेश्वर के सिर, हाथ, पैर और शरीर में अंदरूनी चोट था जिसे डायल 112 की सहायता से ईलाज के लिए विजयनगर अस्पताल लेकर गई, एक रोज अस्पताल में रहने के बाद दूसरे अपने दिन रामेश्वर को घर लेकर आ गई । उसी दिन सबेरे रामेश्वर का मृत्यु हो गया । घटना के संबंध में थाना कापू में मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया । मर्ग जांच दौरान गवाहों के कथन, पीएम रिपोर्ट से रामेश्वर मांझी (मृतक) की मौत उसके भाई विजय मांझी एवं राजमोहनी मांझी के द्वारा मारपीट करने से किया जाना पाये जाने से 23 मार्च 2023 को आरोपियों पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । 

             घटना के बाद से दोनों आरोपियों फरार थे । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा द्वारा थाना कापू के साथ सायबर सेल की टीम को सहयोग हेतु निर्दे‍शित किया गया । ह्युमन हिंट के आधार पर पुलिस टीम को दोनों आरोपियों के सूरजपुर जिले के करंजी चौकी क्षेत्र के ईट भट्टा में छिप कर रहने की जानकारी मिला । तत्काल एसडीओपी धरमजयगढ़ ने पुलिस टीम सूरजपुर के लिये रवाना किया गया । जहां दतिमा मोड़ दिनेश जायसवाल के ईट भट्टा में दोनों नाम और पहचान बदलकर काम करते पाये गये । दोनों को हिरासत में लेकर थाना कापू लाया गया । आरोपी विजय मांझी ने बताया कि 05 दिसंबर के दोपहर झगड़ा विवाद दौरान उसके भाई ने डंडा से इसकी पत्नी को मारा था जिससे गुस्से में दोनों पति-पत्नी मिलकर डंडा, हाथ मुक्का से रामेश्वर मांझी से मारपीट किये थे । पुलिस ने *आरोपी विजय मांझी से डंडा जप्त् किया गया है । दोनों आरोपी विजय मांझी पिता लोहार साय मांझी 35 साल,  श्रीमती राजमुनि उर्फ राजमोहनी मांझी पिता विजय मांझी उम्र 32 साल निवासी बालकपोड़ी मंदिरपारा थाना कापू*  को आज ज्युडिसियल रिमांड पर जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के उचित मार्गदर्शन पर फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना कापू के उप निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा, आरक्षक विजय राठिया के साथ सायबर सेल रायगढ़ की टीम एवं पुलिस चौकी करंजी प्रभारी का विशेष योगदान रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment