सौहार्द , भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ होली मनाए
होली में हुड़दंग करने वालों की अब खैर नहीं है, एसडीओपी दीपक मिश्रा ने हुड़दंगाईयों को साफ शब्दों में हिदायद दिया है कि शहर में किसी तरीके से शांति व्यवस्था न बिगा। शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। उक्त बाते एसडीओपी दीपक मिश्रा शांति समिति की बैठक में की है। उन्होंने बताया कि होली पर्व को शांति तरीके से मानाये किसी पर जबदस्ती रंग न डाले, शराब पीकर हुड़दंग न करें, शराब पीकर वाहन चालने वालों पर कार्यवाही किया जायेगा।
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा है थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थानों पेट्रोलिंग करते हुए कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे जिससे होली में हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके ।
थाना क्षेत्र के लोगो से होली के पर्व को सादगी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित रह कर मनाने की अपील की है । बैठक में दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़ की अध्यक्षता में अमित सिंह थाना प्रभारी, विजय शिशु सिन्हा अध्यक्ष नप , उस्मान बेग उपाध्यक्ष नप , सुरेन्द चौधरी पूर्व अध्यक्ष , रितेश शर्मा पार्षद , सोमदेव मिश्रा पूर्व एल्डरमैन , पत्रकारगण प्रेम अग्रवाल , बसंत रात्रे , सूरज शर्मा , पिंगल बघेल , धनेश्वर साहू पार्षद , शकील मोहम्मद , पूनम चौहान पार्षद पुलिस स्टाप और नगरवासी मौजूद रहे।