होली में हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा , शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही – दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiATKGLifDcSwIOEjWI8wwqlD4nOrylcw8VmnaLsmZGGjWD 9Lnb4gAOXPsFd6U0ioE90yVA26HrB9bUc j9lmJeFDaGaYMMu yS2pF0Fi1ONSRTmjNl8nT4GlewqIGDta sJG8akFRWp SEUf SzHG1OvHjihHPMX9yp8DTR OQNVeObyR zrjnIMUJA=w325 h400

सौहार्द , भाईचारे और सामाजिक समरसता के साथ होली मनाए 



होली में हुड़दंग करने वालों की अब खैर नहीं है, एसडीओपी दीपक मिश्रा ने हुड़दंगाईयों को साफ शब्दों में हिदायद दिया है कि शहर में किसी तरीके से शांति व्यवस्था न बिगा। शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। उक्त बाते एसडीओपी दीपक मिश्रा शांति समिति की बैठक में की है। उन्होंने बताया कि होली पर्व को शांति तरीके से मानाये किसी पर जबदस्ती रंग न डाले, शराब पीकर हुड़दंग न करें, शराब पीकर वाहन चालने वालों पर कार्यवाही किया जायेगा।


एसडीओपी दीपक मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा है थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थानों पेट्रोलिंग करते हुए कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे जिससे होली में हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके । 

थाना क्षेत्र के लोगो से होली के पर्व को सादगी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सुरक्षित रह कर मनाने की अपील की है । बैठक में दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़ की अध्यक्षता में अमित सिंह थाना प्रभारी, विजय शिशु सिन्हा अध्यक्ष नप , उस्मान बेग उपाध्यक्ष नप , सुरेन्द चौधरी पूर्व अध्यक्ष , रितेश शर्मा पार्षद , सोमदेव मिश्रा पूर्व एल्डरमैन , पत्रकारगण प्रेम अग्रवाल , बसंत रात्रे , सूरज शर्मा , पिंगल बघेल , धनेश्वर साहू पार्षद , शकील मोहम्मद , पूनम चौहान पार्षद पुलिस स्टाप और नगरवासी मौजूद रहे।




Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment