

छाल क्षेत्र के खेदापाली के पास सड़क में बिती रात एक भयावह हादसा हुआ है। जिसमें एक बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई है सूचना पर छाल पुलिस आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रही है। बता दें,छाल खेदापाली चौक के मुख्य सड़क में एक भारी ट्रेलर वाहन खड़ी थी जिसमे एक बाईक सवार ग्रामीण पीछे से टकरा गया हादसे में ग्रामीण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वहीं मौके पर उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक CG 10 D 9756 का चालक वाहन खड़ाकर चौक के ढाबा में खाना खा रहा था उसी दौरान यह दर्दनाक घटना घटी है हादसे के बाद स्थानीय नवल राठिया समेत कुछ लोगों की नजर खून लतपथ मृत पड़े ग्रामीण पर पड़ी जिसकी सूचना छाल पुलिस को दी गई सूचना पर डायल 112 व पुलिस द्वारा युवक के शव को अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्यवाई की जा रही है।

आधार कार्ड व पहचान के मुताबिक फिलहाल बताया जा रहा है मृतक छाल क्षेत्र के बोकरामुड़ा गांव का निवासी है।















